'बिग बॉस 17': मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला ने शो में 'झूठ' पर तोड़ी चुप्पी


मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मुनव्वर फारूकी का यह दावा करने के बाद कि नाजिला सिताशी उनके बेटे को बोर्डिंग स्कूल में भेजना चाहती थीं, उनकी पूर्व प्रेमिका ने इस खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एपिसोड में मुनव्वर ने यह भी बताया कि नाजिला ने उस पर अपनी ही बहन के साथ अफेयर का आरोप लगाया था। इस प्रकरण के बाद नाजिला ने मुनव्वर का नाम बताए बिना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, यह शर्म की बात है कि लोग अपना बचाव करने के लिए झूठ बोलेंगे।

‘बिग बॉस 17’ की प्रतियोगी आयशा खान यह कहते हुए रो पड़ीं कि मुनव्वर ने उन्हें “धोखा” दिया।

उन्‍होंने खुलासा किया कि जब वह नाजिला को डेट कर रहा थे तब उसने उससे संपर्क किया था। आयशा ने यह भी दावा किया था कि मुनव्वर ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में कास्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर संपर्क किया था।

आयशा ने यह भी दावा किया कि उन्हें बिग बॉस 17 में प्रवेश करने के बाद ही पता चला कि मुनव्वर उनसे “टू-टाइम” थे।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button