'आम चुनाव में कांग्रेस गोवा में दोनों लोकसभा सीटें जीतेगी'

'आम चुनाव में कांग्रेस गोवा में दोनों लोकसभा सीटें जीतेगी'

पणजी, 11 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने बुधवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में दोनों लोकसभा सीटें जीतेगी।

गोवा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ कई बैठकें करने के बाद ठाकरे ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “गोवा में लोग भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं।”

ठाकरे ने कहा, “मुझे विश्‍वास है कि हम अपने संगठन को मजबूत करेंगे। हम इस साल लोकसभा चुनाव जीतेंगे और बाद में विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।”

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसे कांग्रेस आने वाले समय में उजागर करेगी।

उन्होंने कहा, “हम इस सरकार की विफलताओं को लोगों के पास ले जाएंगे और लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। लोग जानते हैं कि भाजपा कैसे लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने कहा, “मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि जब नेता दलबदल करते हैं तो इससे पार्टी पर असर पड़ता है। वास्तव में, लोग ठगा हुआ महसूस करते हैं… उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन इन लोगों ने जनादेश के बजाय व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को चुना।”

ठाकरे ने यह भी कहा कि भाजपा लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है और इसलिए राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली।

उन्होंने कहा, “अब हम मणिपुर से सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं।”

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine