चीनी विज्ञान अकादमी ने वर्ष 2024 आर्थिक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की


बीजिंग, 10 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी विज्ञान अकादमी के पूर्वानुमान विज्ञान अनुसंधान केंद्र ने “वर्ष 2024 में चीन के आर्थिक पूर्वानुमान और आउटलुक” पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। पूर्वानुमान रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था 2024 में सुचारू ढंग से चलेगी और आर्थिक विकास पहले कम और फिर उच्च स्तर की प्रवृत्ति दिखाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में, चीन की अर्थव्यवस्था की अंतर्जात प्रेरक शक्ति लगातार बढ़ेगी और वर्ष 2023 की तुलना में निवेश वृद्धि दर में तेजी आएगी। रोजगार की स्थिति बेहतर होने, निवासियों की उपभोग करने की इच्छा में सुधार और सक्रिय राजकोषीय नीतियों की पृष्ठभूमि में, यह उम्मीद है कि 2024 में चीन की अंतिम खपत लगातार बढ़ेगी।

समग्र रूप से अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार जारी रहेगा और चीन का अंतर्राष्ट्रीय भुगतान संतुलन आमतौर पर स्थिर रहेगा। चीनी विज्ञान अकादमी के पूर्वानुमान विज्ञान अनुसंधान केंद्र के निदेशक होंग योंगम्याओ ने कहा कि हम चीन की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास रुझान को लेकर आश्वस्त हैं।

वास्तविक अर्थव्यवस्था से लेकर सेवा उद्योग तक व्यापक पुनर्स्थापनात्मक विकास होगा। सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र सेवा उद्योग होगा। वास्तविक अर्थव्यवस्था में, विशेषकर विनिर्माण उद्योग में, नई सामग्री और नई ऊर्जा जैसे उभरते हरित उद्योग बहुत तेजी से विकसित होंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button