जी एंटरटेनमेंट ने कहा, सोनी के साथ विलय के लिए प्रतिबद्ध

जी एंटरटेनमेंट ने कहा, सोनी के साथ विलय के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। जी एंटरटेनमेंट ने दोहराया है कि कंपनी सोनी के साथ विलय के लिए प्रतिबद्ध है। प्रस्तावित विलय के एक सफल क्लोजर होने की दिशा में काम जारी है। जी एंटरटेनमेंट ने कहा कि रिपोर्ट्स आधारहीन और तथ्यात्मक रूप से गलत है कि सोनी विलय को बंद करने की योजना बना रहा है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जी और सोनी के बीच 10 बिलियन डॉलर का मर्जर रद्द हो सकता है। इस प्रस्तावित विलय से सोनी कंपनी अब हटने का प्लान कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि पहले सोनी की ओर से जी एंटरटेनमेंट को टर्मिनेशन नोटिस भेजा जा सकता है। इस फैसले का कारण सीईओ के पद को लेकर दोनों के बीच का विवाद है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में दोनों कंपनियों के बीच विलय को लेकर हुए एग्रीमेंट में कहा गया था कि पुनीत गोयनका को नई कंपनी का नेतृत्व करना था। लेकिन, पुनीत गोयनका सेबी के एक आदेश के कारण कानूनी लड़ाई में फंस गए। इसलिए, सोनी एंटरटेनमेंट अब नियामक जांच के बीच उन्हें सीईओ के रूप में नहीं देखना चाहता है।

ब्लूमबर्ग ने कहा कि सोनी ने डील को क्लोज करने के लिए 20 जनवरी की विस्तारित समय सीमा से पहले समाप्ति नोटिस दर्ज करने की योजना बनाई है, जिसमें कहा गया है कि विलय के लिए जरूरी कुछ शर्तें पूरी नहीं हुई थीं।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine