तिब्बत ने यात्रियों और कार्गो के लिए चार भूमि बंदरगाह खोले


बीजिंग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की 12वीं जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा सम्मेलन राजधानी ल्हासा में रविवार को उद्घाटित हुआ। मिली खबर के अनुसार, साल 2023 में तिब्बत के क्षेत्रीय खुलेपन का और विस्तार हुआ है। 15 पारंपरिक सीमा व्यापार बिंदुओं पर व्यापार फिर से शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

चीलॉन्ग, फूलान, चांगमू और रिज़ी चार भूमि बंदरगाहों को यात्री और कार्गो यातायात के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से नवंबर 2023 तक, इन चार बंदरगाहों पर आयात और निर्यात कार्गो की मात्रा लगभग 1 लाख 30 हजार टन तक पहुंच गई, जिसमें पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 47.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इन चार बंदरगाहों से आयातित और निर्यात किए गए सामानों के मूल्य में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो 4.56 अरब युआन तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष के समान समय की तुलना में 80.2 फीसदी अधिक है।

सीमा व्यापार में इस वृद्धि ने निवासियों की आय पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। तिब्बत में सीमा व्यापार बंदरगाहों के लिए 13 बुनियादी ढांचा निर्माण परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं, जबकि, 10 अन्य परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। ल्हासा हवाई अड्डे के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल के रखरखाव और नवीनीकरण जैसी निर्माण परियोजनाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button