फिल्म निर्माता मुकेश मोदी ने पीएम मोदी से की अपील, 'राजनीतिक युद्ध' पर सीबीएफसी के प्रति जताया असंतोष

फिल्म निर्माता मुकेश मोदी ने पीएम मोदी से की अपील, 'राजनीतिक युद्ध' पर सीबीएफसी के प्रति जताया असंतोष

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘पॉलिटिकल वॉर’ का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता मुकेश मोदी भारतीय सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से काफी नाराज हैं, क्योंकि उसने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है।

सेंसर प्रमाणपत्र के लिए फिल्म निर्माता तीन महीनों से भारत में हैं, लेकिन उनके सभी प्रयास व्यर्थ गए, क्योंकि पुनरीक्षण समिति ने 22 दिसंबर, 2023 को उनके आवेदन को खारिज कर दिया। इसके कारण यह फ‍िल्‍म देश में र‍िलीज नहीं हो पा रही है।

मुकेश मोदी ने कहा है कि फिल्म का शुरुआती शीर्षक ‘2024 इलेक्शन वॉर’ था, लेकिन बोर्ड द्वारा इस शीर्षक पर आपत्ति जताए जाने के बाद इसे बदलकर ‘पॉलिटिकल वॉर’ कर दिया गया। पुनरीक्षण समिति के समक्ष फिल्म प्रस्तुत करने के बाद भी इसे खारिज कर दिया गया।

इसका कारण यह बताया गया कि फिल्म के कलाकारों का चेहरा भारतीय राजनेताओं से मिलता जुलता है। मुकेश मोदी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि सेंसर सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण वह अपनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर पाएंगे।

फिल्म निर्माता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील करते हुए कहा कि उनके जैसे फिल्म निर्माताओं के लिए समय नहीं है। उन्होंने सीबीएफसी अधिकारियों के जवाब को ‘असंतोषजनक’ बताया.

उन्होंने प्रधानमंत्री से सेंसर बोर्ड में सक्षम लोगों को नियुक्त करके व्यवस्था में सुधार करने का आग्रह किया क्योंकि इससे फिल्म निर्माताओं का समय और पैसा बर्बाद होता है।

मुकेश मोदी ने कहा कि उनकी फिल्म का मकसद युवाओं को प्रेरित करना है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने सेंसर बोर्ड के फैसलों में असंगतता पर प्रकाश डाला, इसमें हिंसक फिल्मों को मंजूरी दी गई, जबकि एक सकारात्मक संदेश वाली फिल्म की रिलीज में बाधा डाली गई।

फिल्म निर्माता ने सेंसरशिप प्रक्रिया के कारण उनकी फिल्म को हुए नुकसान को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फिल्म की सामग्री उत्कृष्ट है और भारत को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले भ्रष्ट राजनेताओं के बारे में संदेश देती है।

मुकेश मोदी ने बताया कि फिल्म 16 फरवरी को विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी और उसके बाद ओटीटी प्लेटफार्मों पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी। उन्होंने हॉलीवुड में इस तरह का कोई बोर्ड न होने का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि सेंसर बोर्ड को खत्म कर देना चाहिए।

इंडी फिल्म्स वर्ल्ड के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, वाराणसी, लखनऊ और संयुक्त राज्य अमेरिका में की गई है।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine