बांग्लादेश चुनाव: शेख हसीना ने ढाका सिटी कॉलेज में डाला वोट


ढाका, 7 जनवरी (आईएएनएस)। लगातार चौथे कार्यकाल के लिए उत्सुक बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेखा हसीना ने रविवार को 12वें आम चुनाव के लिए ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

चूंकि विपक्षी बीएनपी चुनावों का बहिष्कार कर रही है, इसलिए हसीना का सत्ता बरकरार रखना तय है।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, अवामी लीग की अध्यक्ष हसीना अपनी बेटी साइमा वाजेद, बहन शेख रेहाना और भतीजे रादवान मुजीब सिद्दीकी के साथ सुबह करीब आठ बजे मतदान केंद्र पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ढाका-10 निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता हसीना गोपजगंज-3 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक जारी रहेगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, 299 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 1,970 उम्मीदवार मैदान में हैं।

एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव बाद में होगा।

उम्मीदवारों में 1,534 राजनीतिक दलों के और 436 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

देश में चुनाव पूर्व हिंसा देखी गई जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई मतदान केंद्रों को आग लगा दी गई।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button