पीकेएल 10 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने देशवाल के सुपर 10 की मदद से यू मुंबा को 41-31 से हराया

पीकेएल 10 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने देशवाल के सुपर 10 की मदद से यू मुंबा को 41-31 से हराया

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मैच में कप्तान अर्जुन देशवाल के सुपर 10 के दम पर यू मुंबा को 41-31 से हरा दिया।

देशवाल (17 रेड प्वाइंट), अंकुश (6 टैकल प्वाइंट) और यू मुंबा के गुमान सिंह (13 रेड प्वाइंट) मुंबई में एनएससीआई द्वारा डोम में खेल के स्टार कलाकार थे।

घरेलू टीम यू मुंबा को पहले हाफ में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा और वह गुमान की शानदार रेड पर काफी निर्भर रही। उन्होंने पहले 20 मिनट में यू मुंबा के 13 में से 10 अंक बनाए, जबकि डिफेंस सिर्फ 1 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सका।

जयपुर पिंक पैंथर्स भी रक्षा में कमज़ोर थे, लेकिन अर्जुन, वी अजित और भवानी राजपूत की उनकी 3-सदस्यीय रेडिंग इकाई उनके बचाव में आई।

देशवाल की मल्टी-पॉइंट रेड ने खेल का पहला ऑल-आउट बनाया, क्योंकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने 7वें मिनट में 12-5 की बढ़त ले ली।

कुछ मिनट बाद अजित ने बाजी मारी और जयपुर पिंक पैंथर्स के पास अपने विरोधियों की तुलना में 18-9 से दोगुने अंक थे।

यू मुंबा की मुख्य उम्मीद गुमान ने 16वें मिनट में अपना सुपर 10 पूरा किया और 300 रेड प्वाइंट का आंकड़ा भी पार कर लिया, लेकिन ब्रेक के समय उनकी टीम नौ अंकों से पिछड़ रही थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में देशवाल की एक और मल्टी-पॉइंट रेड ने उन्हें सुपर 10 तक पहुंचा दिया और इस सीज़न में 100 रेड पॉइंट पार करने वाले पहले रेडर बन गए। दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट करने में आठ मिनट लगे, क्योंकि अर्जुन की दो-पॉइंट रेड और रेजा मीरबाघेरी के टैकल ने उन्हें ड्राइवर की सीट पर ला खड़ा किया। 12 मिनट शेष रहते वे 33-19 से आगे थे।

यू मुंबा ने जय भगवान और अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन की बड़ी रेड की मदद से देर से वापसी की, लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार बढ़ती बढ़त को रोकने में उनके लिए बहुत देर हो चुकी थी। पिछले सीज़न के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर अंकुश ने अपना हाई 5 पूरा किया। इस तरह जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को अपने घरेलू चरण में पहली हार दी।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine