यूपी न्यूज़:बदले जाएंगे 11.13 लाख खराब विद्युत मीटर!

यूपी न्यूज़:बदले जाएंगे 11.13 लाख खराब विद्युत मीटर!

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन जल्द ही खराब हो चुके 11 लाख 13 हजार 950 बिजली मीटर को बदलेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी मीटरों को 29 फरवरी तक बदले जाने के आदेश दिए हैं। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मीटर को दूर करने की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंताओं को दी गई है। निर्धारित दर से अधिक या इससे कम दर पर काम करने वाले मीटरों को बदलने के लिए संस्थाओं को तय करने की जिम्मेदारी भी अभियंताओं की दी गई है। कार्यों की समीक्षा संबंधित विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) द्वारा की जाएगी। निर्देश दिया गया है कि 31 दिसंबर तक सभी खराब मीटरों को हर हाल में 29 फरवरी तक बदल दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

मीटरों के बदले जाने के बाद उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के अनुसार बिजली का बिल मिलेगा। मीटर खराब होने के चलते पॉवर कॉर्पोरेशन 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं को औसत बिजली बिल दे रहा है। औसत बिजली बिल देने से कम खपत वाले उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। मीटरों के बदल जाने के बाद खपत के अनुसार बिल मिलेगा।

E-Magazine