पश्चिम बंगाल: ED पर हमले के बाद गरमाया सियासत….

पश्चिम बंगाल: ED पर हमले के बाद गरमाया सियासत….

पश्चिम बंगाल में ईडी टीम पर हुए हमले के बाद सियासत गरमाता दिख रहा है। इस घटना के विरोध में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रदेश में ईडी अधिकारियों पर हमले हो रहे हैं। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए यह उपयुक्त केस है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए।

राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस ने भी घटना को लेकर सभी संवैधानिक विकल्पों पर विचार करने के संकेत दिए हैं। भाजपा ने पहले ही पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर सवाल खड़े चुके हैं।

बता दें कि ईडी की टीम राशन घोटाले में पूछताछ करने के लिए टीएमसी नेता शेख के आवास पर जा रही थी इसी दौरान उत्तर 24 परगना जिले में करीब 200 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। जिसमें ईडी के अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों को भी चोटें आईं। 3 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान भीड़ ने ED अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी और वॉलेट छीनकर साथ ले गए।

E-Magazine