गोरखपुर :अग्निवीर के लिए 927 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

गोरखपुर :अग्निवीर के लिए 927 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

गोरखपुर। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी की ओर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली आयोजित है। बृहस्पतिवार को इसमें कुल 1360 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसमें कुल 927 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ लगाई। इसके बाद सभी का मेडिकल कराया गया।
गुरुवार को रैली में वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र जिलों से अभ्यर्थियों को बुलाया गया। सेना अधिकारियों के मुताबिक इस दिन 68.16 फीसदी अभ्यर्थी ही उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की एंट्री रात 12 बजे के बाद हुई जिसके बाद दौड़ आयोजित की गई। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का आगे मेडिकल टेस्ट कराया गया।

झांसे में न आए नौजवान
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों को आगाह किया है। अधिकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। लिखित परीक्षा पास करने वाले लोगों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया है। परिसर के बाहर किसी भी अंजान व्यक्ति, भर्ती कराने का दावा करने वाले के झांसे में न आएं। किसी से रुपये का लेनदेन न करें। जो अभ्यर्थी दौड़ से लेकर मेडिकल टेस्ट तक पास करेंगे। उनको जरूर मौका मिलेगा।

E-Magazine