अभिनेता आर माधवन ने अपनी आगामी फिल्म का पहला लुक किया शेयर


मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में रति पांडे के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता आर माधवन ने आगामी फिल्म से अपना लुक शेयर किया है।

तस्वीरों में ‘रहना है तेरे दिल में’ के अभिनेता ने सफेद फॉर्मल शर्ट, नेवी ब्लू पैंट, मैचिंग टाई और बेज कोट पहना हुआ है। उन्होंने ब्लैक फॉर्मल जूतों के साथ लुक को पूरा किया और दाढ़ी-मूंछ वाला लुक दिया।

माधवन ने कहा, “यह मेरी नई फिल्म का लुक है। इस साल चार फिल्में पाइपलाइन में हैं, एक अजय देवगन और एक अक्षय कुमार के साथ है। एक जियो के साथ ‘हिसाब बराबर’ है। दूसरी ‘विक्रम वेधा’ है। नयनतारा के साथ ‘टेस्ट’ और एक तमिल फिल्म ‘अधिरष्टसाली’ है।”

53 वर्षीय अभिनेता ने 2022 में ‘रॉकेट्री : द नंबी इफेक्ट’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत भी की थी। यह फिल्म भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

शिव रवैल द्वारा निर्देशित ‘द रेलवे मेन’ चार-पार्ट वाली मिनी-सीरीज है। इसमें माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु जैसे कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button