यह मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था : सिराज


केपटाउन, 4 जनवरी (आईएनएस) भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट की जीत में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि यह टेस्ट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में छह विकेट लेकर मात्र 55 रन पर ध्वस्त करने वाले सिराज ने गुरूवार को टेस्ट मैच के बाद कहा,”टेस्ट में यह मेरा सबसे अच्छा प्रदर्शन था।”

सिराज ने दूसरी पारी में भी एडन मारक्रम का महत्वपूर्ण विकेट लिया। उन्होंने कहा,”मै चाह रहा था कि सही एरिया में गेंदबाज़ी की जाए। पिछले मैच में मैं यह नहीं कर पाया था। वहीं से मिली सीख के कारण हम इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए। जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) हमेशा मुझे बताते हैं कि इस विकेट पर किस लाइन और लेंथ गेंद पर गेंदबाज़ी कर सकते हैं। इसी कारण से मेरे लिए काम आसान हो जाता है।”

डीन एल्गर और जसप्रीत बुमराह को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब दिया गया ।

–आईएनएस

आरआर


Show More
Back to top button