आंध्र प्रदेश के CM की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल

आंध्र प्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. YS शर्मिला कांग्रेस में शामिल हुईं है. YSRTP की प्रमुख YS शर्मिला कांग्रेस में शामिल हुईं है. एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी वाईएसआर तेलंगाना कांग्रेस के कांग्रेस में विलय का भी ऐलान किया.

बता दें रि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले YS शर्मिला का इस तरह से कांग्रेस शामिल होना, काफी ज्यादा अहम माना जा रहा है.YS शर्मिला ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद ही कांग्रेस का दामन थामा है.

इसके अलावा, YS शर्मिला कांग्रेस में शामिल हो रही थीं. तब पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. कांग्रेस की तारीफ करते हुए शर्मिला ने कहा कि यह देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है.

Show More
Back to top button