वाराणसी में साल की पहली बारिश से बढ़ी ठंड-कंपकंपाए लोग

वाराणसी में साल की पहली बारिश से बढ़ी ठंड-कंपकंपाए लोग

वाराणसी के रामनगर, बाबतपुर क्षेत्र और राजातालाब समेत कई इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी -बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोग कंपकंपाए। बारिश से तापमान लुढ़का।

वाराणसी में बुधवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट बदली। वाराणसी के रामनगर, बाबतपुर क्षेत्र और राजातालाब समेत कई इलाकों में गरज बरस के साथ बारिश हुई। बूंदाबांदी -बूंदाबांदी और ठंडी हवा से लोग कंपकंपाए। बारिश से तापमान लुढ़का।

बता दें कि मंगलवार सुबह शहरी और ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इस कारण सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे चलती रहीं। 10 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप भी सही रही। हालांकि अन्य दिनों की तुलना में हवा में नमी कम होने के कारण लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। अधिकतम तापमान में 24 घंटे में पांच डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम में दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मंगलवार को 21.6 रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 7.8 की जगह 9.4 रहा। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन से पांच जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

E-Magazine