गाजा ने स्वास्थ्य स्थिति पर डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधिमंडल को दी जानकारी

गाजा ने स्वास्थ्य स्थिति पर डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधिमंडल को दी जानकारी

तेल अवीव, 1 जनवरी (आईएएनएस)। गाजा के स्वास्थ्य उप मंत्री डॉ. यूसुफ अबू अल-रिश ने सोमवार को फिलिस्तीन में मानवीय मामलों के समन्वयक मैकगोल्ड्रिक और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधिमंडल को गाजा में भयावह स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी दी।

मानवीय मामलों के समन्वयक और डब्ल्यूएचओ के साथ आए प्रतिनिधिमंडल गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के दौरे पर हैं।

उप स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि गाजा में इजरायली आक्रामकता के कारण स्वास्थ्य स्थिति अनिश्चित रूप से खराब हो गई है।

उन्होंने दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल से कहा कि घायलों की स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति भी अनिश्चित है।

उप स्वास्थ्य मंत्री ने गाजा में स्वास्थ्य प्रणाली को बचाने के लिए आवश्यक अंतरराष्ट्रीय भूमिका पर चर्चा करते हुए डब्ल्यूएचओ टीम को अस्पतालों में भारी भीड़ के बारे में सचेत किया।

उन्होंने घायलों और बीमारों को इलाज के लिए विदेश छोड़ने के लिए एक प्रभावी तंत्र प्रदान करने और चिकित्सा और मानवीय टीमों पर बंदियों की रिहाई के लिए दबाव डालने का भी अनुरोध किया।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine