पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया


इस्लामाबाद, 1 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया, जबकि शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान में एक अलग घटना में एक सैनिक की मौत हो गई। यह जानकारी पाकिस्तानी सेना ने दी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से कहा गया, सुरक्षा बलों ने बाजौर के बटवार इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को पकड़ लिया।

गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। आईएसपीआर ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।”

आईएसपीआर ने कहा कि शनिवार देर रात एक अन्य घटना में अफगानिस्तान के अंदर से आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम इलाके में एक पाकिस्तानी सीमा चौकी पर गोलीबारी की और इसके कर्मियों ने उचित तरीके से जवाब दिया, जिससे आतंकवादियों को काफी नुकसान हुआ।

हालांकि, गोलीबारी के दौरान रहीम यार खान जिले के 31 वर्षीय नायक अब्दुल रऊफ की मौत हो गई।

–आईएएनएस

एसजीके


Show More
Back to top button