गाजा खेल संस्था का दावा, आईडीएफ ने सैकड़ों खिलाड़ियों को मार डाला, स्टेडियम नष्ट किए

गाजा खेल संस्था का दावा, आईडीएफ ने सैकड़ों खिलाड़ियों को मार डाला, स्टेडियम नष्ट किए

तेल अवीव, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा स्थित ‘सुप्रीम काउंसिल फॉर स्पोर्ट्स’ ने कहा है कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के जवानों ने बमबारी करके कई स्टेडियम और स्पोर्ट्स क्लबों को नष्ट कर दिया है। इसके अलावा सैनिकों ने सैकड़ों खिलाड़ियों को मार डाला है।

खेल संस्था (स्पोर्ट्स बॉडी) ने एक बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से खिलाड़ियों के साथ होने वाली इन अमानवीय गतिविधियों के लिए इजरायली सेना को जवाबदेह ठहराने का भी आह्वान किया है।

बयान के अनुसार, इजरायली सेना ने कई स्टेडियम और खेल क्लबों को भी हिरासत, यातना और एक्सक्यूशन केंद्रों में बदल दिया है।

खेल संस्था ने गाजा शहर के यरमौक स्टेडियम का उदाहरण दिया, जब दर्जनों नागरिकों को अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया।

एक बयान में संस्था ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थानों, महासंघों और सभी देशों से कार्रवाई करने और गाजा पट्टी के खिलाफ नरसंहार युद्ध को रोकने का आह्वान किया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine