राहत की खबर: गोरखपुर मंडी में आईं देसी सब्जियों ने बाहरी के भाव गिराए

राहत की खबर: गोरखपुर मंडी में आईं देसी सब्जियों ने बाहरी के भाव गिराए

गोरखपुर जिले के महेवा थोक मंडी में लोकल सब्जियों की आवक शुरू हो गई है। ऐसे में दामों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका लाभ अब सीधे ग्राहकों को मिलेगा, जो पिछले कुछ महीनों से महंगी सब्जियां खरीदने को मजबूर थे।

लोकल सब्जियों में सबसे अधिक का फूल गोभी और पत्ता गोभी की आवक महेवा मंडी में हो रही है। ये दोनों ही सब्जियां रजही और चौरीचौरा से आ रही हैं। इसके अलावा कैंपियरगंज से पालक और भटहट की शिमला मिर्च मंडी में आ रही है।

मेरठ से आने वाली गोभी एक सप्ताह पहले तक मंडी 18 से 22 रुपये किलो बिक रही थी, वह अब 15 रुपये किलो बिक रही है। पालक भी एक सप्ताह पहले तक 20 रुपये किलो बिक रहा था, लोकल की आवक से अब आठ से 10 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि खुदरा बाजार में सब्जियों के दाम में मामूली गिरावट ही आई है। टमाटर भी थोक में 18 से 20 रुपये किलो पहुंच गया है।

सब्जी के थोक व्यापारी अवध कुमार गुप्ता ने बताया कि मंडी में पिछले कुछ दिनों से लोकल सब्जियों की आवक हो रही है। जिससे बढ़ी हुई कीमतें अब नियंत्रण में आनी शुरू हो गईं हैं। बताया कि सब्जियों के दामों में गिरावट का सिलसिला इसी तरह अगले दो महीने तक जारी रहेगा।

सब्जी थोक का दाम फुटकर का दाम
आलू नया 08-12 24-28
प्याज 22-25 32-40
भिंडी 20-25 50- 60
कटहल 30-40 60-80
गोभी 15-18 35-40
टमाटर 18-22 30-40
लौकी 10-15 30-40
शिमला मिर्च 22-30 50-60
पालक 08-10 20-30
E-Magazine