चीन में खेल उद्योग का आकार 33 खरब युआन के पार

चीन में खेल उद्योग का आकार 33 खरब युआन के पार

बीजिंग, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के खेल ब्यूरो के निदेशकों का सम्मेलन 28 दिसंबर को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के महानिदेशक काओ चीतान ने कार्य रिपोर्ट देते समय बताया कि वर्ष 2022 में खेल उद्योग का कुल पैमाना 33 खरब 80 करोड़ युआन से अधिक हो गया और 13 खरब 9 अरब 20 करोड़ युआन अतिरिक्त मूल्य पूरा किया गया ,जो अलग-अलग तौर पर गतवर्ष से क्रमशः 5.9 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत बढ़ा।

पिछले एक साल में राजकीय खेल ब्यूरो ने खेल उपभोग के विस्तार के लिए कार्य योजना समेत कई नीतिगत दस्तावेज जारी किये और सिलसिलेवार कदम उठाकर खेल व्यवसायों के विकास की नीतिगत व्यवस्था का सुधार किया। काओ चीतान ने कहा कि वर्ष 2023 में राजकीय खेल ब्यूरो ने संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के साथ सात राष्ट्रीय श्रेणी वाले स्कीइंग रिजॉर्ट और 13 राजकीय खेल पर्यटन प्रदर्शक केंद्रों की पुष्टि की, 23 राजकीय खेल व्यवसाय अड्डों को नामित किया, 24 श्रेष्ठ खेल पर्यटन पैकेज प्रस्तुत किये और पहला चीनी आउटडोर खेल व्यवसाय मेला आयोजित किया।

इसके साथ राजकीय खेल ब्यूरो ने हांगचो एशियाड समेत खेल समारोहों का मौके पर संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय के साथ “प्रतियोगिता के साथ यात्रा करें” नामक श्रृंखलात्मक गतिविधियां आयोजित कीं, जिसने संस्कृति, पर्यटन और खेल के मिश्रित विकास को बढ़ावा दिया है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine