यूपी मोसम :शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

यूपी मोसम :शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गलन के साथ घने कोहरे ने मुसीबत बनी हुई है। सुबह शाम घने कोहरे की वजह से कई ट्रेने और फ्लाइट लेट हो रहे हैं। इसके अलावा सड़क हादसों संख्या भी बढा है। यदि आप भी अपनी गाड़ी से बाहर निकल रहे हैं तो फ्रंट लाइट ऑन कर लें। क्योंकि अभी कोहरे राहत नहीं मिलने वाला। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यूपी के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठिठुरन बढ़ेगी। इसके साथ ही 31 दिसंबर को यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में शुक्रवार को सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम शुष्क रहेगा। कई इलाकों में कड़ाके की ठंडा पड़ेगा। कोहरे से शनिवार तक निजात नहीं मिलने वाला। गुरुवार को सबसे कम तापमान बहराइच में दर्ज किया गया, जहां रात का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बागपत, मेरठ, मुरादाबाद, भीमनगर, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कुशीनगर, बदायूँ, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, सीतापुर और लखीमपुर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

E-Magazine