'गन्स एंड गुलाब' के निर्माताओं ने किया सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान


मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया अभिनीत कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ‘गन्स एंड गुलाब’ के निर्माताओं ने सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है।

निर्माता राज और डीके ने ‘गन्स एंड गुलाब’ के सीजन एक में अपनी सम्मोहक कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। जहां 90 के दशक की अराजकता के बवंडर में प्यार, हंसी और पागलपन का टकराव होता है।

निर्माताओं ने ‘धोखा’ ट्रैक के लिए एक म्यूजिक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पाना टीपू (राजकुमार), फैमिली मैन अर्जुन (दुलकर), जुगनू (आदर्श) और गैंग की ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में वापसी को दिखाया गया है।

फिल्म निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने कहा, “हमने हमेशा माना है कि ‘गन्स एंड गुलाब’ में मनोरंजन की जबरदस्त क्षमता है, और नेटफ्लिक्स के साथ हमें इसे लाने के लिए सही साझेदार मिले।”

उन्होंने कहा, “हम पहले सीजन को मिले प्यार से अभिभूत हैं और दूसरे सीजन को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि हम अभी विवरण गुप्त रखेंगे।”

2023 में रिलीज हुआ पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button