इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 21,320 तक पहुंची

इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 21,320 तक पहुंची

गाजा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच शत्रुता शुरू होने के बाद से गाजा पर इजरायल के हमलों में 21,320 फिलिस्तीनियों की मौतों हो चुकी है, जबकि 55,603 घायल हुए हैं।

हमास ने 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक एक सप्ताह के अस्थायी संघर्ष विराम के दौरान 105 बंधकों को रिहा किया था जबकि 129 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं।

इजरायलियों का मानना है कि बाकी 129 बंधकों में से कम से कम 20 की मौत हो चुकी है।

इज़रायली जेलों में हजारों फ़िलिस्तीनी हैं जिन्हें बिना किसी मुकदमे और कानूनी सलाह के रखा गया है।

फ़िलिस्तीनी प्रिज़नर्स क्लब ने कहा है कि इज़रायली बलों ने 7 अक्टूबर से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 4,655 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर एक अप्रत्याशित हमला करने के बाद इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। इजरायली सेना ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर ज़मीनी आक्रमण शुरू किया।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine