प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए खुला 'नमो सेवा केंद्र'


ग्रेटर नोएडा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘नमो सेवा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। यह चौथा ‘नमो सेवा केंद्र’ है। इसके जरिए आम जनता तक प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जाएगा ताकि आम जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

बुधवार को दादरी रोड पर ‘नमो सेवा केंद्र’ का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नवाब सिंह नगर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं गीता पंडित चेयरमैन दादरी ने किया।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि आज कई ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जो जमीन पर भी लागू होकर देश को विकसित बनाने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने और जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘नमो सेवा केंद्र’ दादरी की स्थापना की गई है। इसके पहले नमो सेवा केंद्र नोएडा, खुर्जा और जेवर में खुल चुके हैं।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button