Gpay से पेमेंट करने का नहीं है इससे आसान तरीका !

Gpay से पेमेंट करने का नहीं है इससे आसान तरीका !

कुछ ही सालों में ऑनलाइन पेमेंट बहुत ही लोकप्रिय हो गया है और कंपनियां अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश करती रहती है। इसी सिससिले को जारी रखते हुए गूगल का पेमेंट ऐप अपने कस्टमर्स के लिए नया फीचर ला रहा है। इसकी मदद से आप आसानी से फोन के होम स्क्रिन पर शॉटकर्ट जोड़कर तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।

बीते कुछ सालों मे UPI और ऑनलाइन पेमेंट लोगों के लिए बहुत ही आम बात हो गई है। ऐसे में ये पेमेंट ऐप भी अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से फीचर्स लाते रहते हैं और UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट को सरल बना दिया है।

आमतौर पर आप इन पेमेंट को करने के लिए सबसे पहले ऐप में जाते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार नंबर या QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। मगर इस प्रक्रिया में आपको कुछ मिनटों का समय लगता है। ऐसे में अगर हम कहें कि आप कुछ ही सेकेंड्स में बिना ऐप खोलें आसानी से GPay से पेमेंट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

स्कैन क्यूआर कोड शॉर्टकट

  • अपना समय बचाने के लिए, बिना ऐप को खोलें आसान पेमेंट करने के लिए बस अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर स्कैन ऐनी क्यूआर कोड शॉर्टकट को जोड़कर पेमेंट कर सकते हैं।
  • इससे आपको वन-क्लिक यूपीआई पेमेंट की सुविधा मिलती है।

कैसे ऐड करें क्यूआर कोड शॉर्टकट

ये प्रोसेस बहुत ही आसान और सीधा है, इसके लिए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले आफको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका Gpay ऐप अपडेटेड हो।
  • इसके बाद आप इसके आइकन को देर तक दबाए रखें।
  • अब स्मार्टफोन पर QR कोड स्कैनर शॉर्टकट बनाने के लिए GPay पर ‘स्कैन ऐनी क्यूआर कोड’ विकल्प को देर तक दबाएं।
  • इसके बाद कैमरा खुलता है और क्यूआर कोड स्कैन करता है।
  • यह आपको थर्ड पार्टी सपोर्ट वाले यूपीआई क्यूआर कोड पर भुगतान करने में सक्षम बनाता है।
  • अब अपने GPay अकाउंट में ऊपरी दाएं कोने में स्थित QR कोड लोगो पर क्लिक करें, जिससे आपके GPay खाते से जुड़ा पर्सनल QR कोड से खुल जाएगा।

किन लोगों के लिए होगा मददगार

  • ये नई सुविधा उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, जो दिन भर में 5 से अधिक यूपीआई पेमेंट करते हैं।
  • इससे आपके समय की बचत होती है और आसानी से पेमेंट हो जाती है।
  • ये प्रक्रिया सुरक्षित है, क्योंकि इसके लिए आपको पिन कोड का इस्तेमाल करना होगा।
E-Magazine