गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20,674 : मंत्रालय

गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 20,674 : मंत्रालय

गाजा, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 7 अक्टूबर से चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष में कम से कम 20,674 फिलिस्तीनी मारे गए और 54,536 अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटों में इजरायली बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में शुरू किए गए 25 हवाई और जमीनी हमलों में 250 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने फ़िलिस्तीनी नागरिकों के ख़िलाफ़ सैन्य हमले को रोकने और बसने वाले मिलिशिया पर लगाम लगाने के अंतर्राष्ट्रीय आह्वान की अवहेलना करने के लिए इज़रायल की निंदा की।

इस बीच, मंत्रालय ने सुरक्षित और त्वरित सहायता वितरण की अनुमति देने और फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के युद्धविराम प्रस्ताव को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine