नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने की 16 लोगों की हत्या


अबुजा, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। नाइजीरिया के केंद्रीय पठारी राज्य में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, पठार में सैन्य नेतृत्व वाले बहु-सुरक्षा कार्यबल ऑपरेशन सेफ हेवन के प्रवक्ता ओया जेम्स ने बताया कि रविवार को राज्य की राजधानी जोस में संवाददाताओं से कहा कि हमला बोक्कोस स्थानीय सरकारी क्षेत्र के एक गांव मुशू में हुआ।

जेम्स ने कहा, जब बंदूकधारी पड़ोस में घुसे, तो ग्रामीण सो रहे थे, उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की और संपत्ति को नष्ट कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमले का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है।

नाइजीरिया के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में सशस्त्र हमले एक बड़ा सुरक्षा खतरा रहे हैं, इससे मौतें और अपहरण हुए हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी

int/dan


Show More
Back to top button