वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Y100 सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। बता दें यह नया फोन Vivo Y100i Power के नाम से लाया गया है। इससे पहले कंपनी लगभग एक जैसे स्पेक्स के साथ Vivo Y100i को पेश कर चुकी है।
वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए 6000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Y100 सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। बता दें, यह नया फोन Vivo Y100i Power के नाम से लाया गया है। इससे पहले कंपनी लगभग एक जैसे स्पेक्स के साथ Vivo Y100i को पेश कर चुकी है।
आइए जल्दी से इन नए फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर डिटेल्स चेक कर लेते हैं-
Vivo Y100i स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर– Vivo Y100i फोन को Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले– Vivo Y100i फोन को 6.64 इंच IPS LCD पैनल और पंच होल डिजाइन के साथ लाया गया है। यह फोन Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के आता है।
रैम और स्टोरेज-वीवो का यह फोन 12 GB of LPDDR4x RAM और 512 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लाया गया है।
कैमरा– Vivo Y100i फोन 50MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लाया गया है। यह फोन 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
बैटरी– वीवो का यह फोन 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम– वीवो का यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स– Vivo Y100i फोन डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS और USB-C port के साथ लाया गया है।
Vivo Y100i की कीमत
Vivo Y100i को 2,099 Yuan (295 डॉलर) के साथ सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। वीवो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वाइट और ब्लू में खरीद सकते हैं।