गोरखपुर, 25 दिसंबर (आईएएनएस )। छुट्टा पशुओं की समस्या से किसानों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वजह गोरखपुर स्थित आईटीएम कॉलेज के दो छात्रों ने ‘स्मार्ट क्रिसमस ट्री’ तैयार की है। 400 वोल्ट का झटका देने वाले इस ‘स्मार्ट क्रिसमस ट्री’ से न सिर्फ छुट्टा पशुओं की शामत आएगी, बल्कि किसानों के खेतो में खड़ी फसल की सुरक्षा भी होगी।
इसे इजाद करने वाले आकाश पाल और अमन दुबे हैं। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट ट्री के लगाने से किसान अमन से रह सकेंगे जबकि फसलें आकाश की ऊंचाईयां नापेंगी।
क्रिसमस ट्री’ बनाने वाले आकाश ने बताया कि यूपी के कुछ इलाकों में अक्सर किसान शिकायत करते हैं कि उनकी फसल आवारा पशुओं द्वारा खराब कर दी गई। ऐसे में उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है। इसके चलते स्मार्ट क्रिसमस ट्री का इजाद किया गया है, जिससे फसल को जानवरों से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्रिसमस ट्री में 400 वोल्ट का करंट पैदा होता है जो पशुओं को खेत में जाने से रोकेगा। इस पेड़ की डाल पर 400 वोल्ट का कैपेसीटर लगा होता है जो सोलर के माध्यम से चार्ज होता है, जिसे किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकते हैं। यह करंट पैदा करेगा।
इस ट्री के बीच से जैसे ही कोई पशु प्रवेश करेगा, उसके शरीर से छूते ही पेड़ पर लगा कैपेसीटर से ऑन हो जाता है, जिससे पल भर के लिये 400 वोल्ट का करंट उत्पन्न होता है, जिससे पशु डर कर भाग जाता है।
इस ट्री को किसान अपने खेतों के किनारे लगा सकतें हैं। यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगाl
अमन दुबे ने बताया कि आवारा पशु आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान करते रहते हैं, लेकिन अब किसानों को इससे निजात मिल जायेगी। इसमें लगे कैपसीटर पशुओं के शरीर के छूते हुए एक पल के लिए ही एक्टिव होता है। फिर बंद हो जाता है। जिससे किसी के लिए जानलेवा ना साबित हो। यह बहुत कम खर्च पर तैयार हो सकता है। एक बैटरी 3.7 वोल्ट की होती है जो आटोमेटिक चार्ज हो जाएगी।
उहोंने बताया कि स्मार्ट ट्री को हमने सुरक्षा को भी ध्यान मे रखते हुए बनाया है, जिससे किसी जीव जंतु को नुकसान ना पहुंचे। इसे बनाने में चार दिनों का समय लगा है। इसकी लागत भी बहुत कम है, महज 350 रुपए में तैयार हो जाएगा।
आईटीएम संस्थान के निदेशक एन के सिंह ने बताया कॉलेज के इनोवेशन लैब छात्र तरह-तरह के अविष्कार करते हैं। ऐसे छात्रों के लगन से देश विज्ञान के क्षेत्र और आगे बढ़ेगा l
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की खोज काफी महत्वपूर्ण है। पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा के लिये इस उपकरण को बनाया है जो अत्यंत ही सराहनीय है।
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए नव अन्वेषकों ने अच्छा उपकरण तैयार किया है जो मनुष्य और जानवर को खतरा से बचाते हुए फसल की सुरक्षा करेगा। अगर इस उपकरण को बढ़ावा मिल जायेगा तो निश्चित तौर पर किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
–आईएएनएस
विकेटी/एसकेपी