एक साल में लगभग 200 अफगान जातीय संघर्ष हल किए गए : अधिकारी


काबुल, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय (एमओबीटीए) ने कहा है कि पिछले एक साल में लगभग 200 जातीय संघर्षों और झगड़ों का समाधान किया जा चुका है।

वहां के एक निजी मीडिया आउटलेट ने मंत्रालय के प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत के हवाले से कहा, “अब तक, 197 जातीय संघर्षों का समाधान किया जा चुका है और 100 से अधिक समाधान की प्रक्रिया में हैं, और हम इन जातीय संघर्षों को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, अधिकारी ने तर्क दिया कि हालिया उपलब्धि पूर्वी नूरिस्तान प्रांत में हुई जहां 41 साल पुरानी दुश्मनी, जिसमें प्रतिद्वंद्वी पक्षों के कई लोगों की जान चली गई थी, मंत्रालय की मध्यस्थता और प्रयासों से खत्म हो गई।

कई नस्लों, भाषाओं, धर्मों और जनजातियों का घर, अफगानिस्तान चार दशकों से अधिक समय से चले आ रहे युद्धों और नागरिक संघर्षों से बुरी तरह पीड़ित रहा है। कई परिवारों और जनजातियों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button