चीन का पहला बड़ा क्रूज जहाज "आइडा·मोडु" परीक्षण संचालन के लिए रवाना


बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन का पहला स्वतंत्र रूप से निर्मित बड़ा क्रूज जहाज “आइडा·मोडु” 24 दिसंबर को अपने पहले परीक्षण संचालन के लिए शांगहाई में बंदरगाह से रवाना हुआ।

इस क्रूज़ जहाज की परिचालन क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए पूरा जहाज वास्तविक परिचालन स्थितियों का अनुकरण करेगा। पहला परीक्षण संचालन 25 दिसंबर को समाप्त होगा और दूसरा तुरंत शुरू होगा। दो बार के परीक्षण संचालन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 1 जनवरी 2024 को बड़े क्रूज जहाज “आइडा·मोडु” की पहली व्यावसायिक यात्रा यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे


Show More
Back to top button