मुजफ्फरनगर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस उपाधीक्षक गजेंद्र पाल ने बताया कि शनिवार को बुढ़ाना थाना अंतर्गत बुढ़ाना-बड़ौत रोड में नहर पुलिया के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी कार से तीन संदिग्ध को पुलिस ने आते देखा। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वो कार को लेकर कर भागने लगे। आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाईं।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व 1 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर व हरियाणा के बहादुरगढ़ से लूटी गई एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष, नवीन और राजकुमार के रूप में हुई। तीनों बदमाश हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं।

आराप‍ियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि तीनों ने मिलकर स्विफ्ट कार हरियाणा के बहादुरगढ़ से लूटी थी। चालक से कार की आरसी आदि भी छीन ली गई थी।

–आईएएनएस

विमल/एसजीके


Show More
Back to top button