वित्तीय सेवाओं में एफपीआई बड़े खरीदार

वित्तीय सेवाओं में एफपीआई बड़े खरीदार

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा है कि एफपीआई का निवेश पिछले तीन महीनों में नकारात्मक था, लेकिन दिसंबर में यह सकारात्मक हो गया है।

22 दिसंबर तक कुल एफपीआई प्रवाह 57,313 करोड़ रुपये रहा, जिसमें स्टॉक एक्सचेंजों और प्राइमरी मार्किट के माध्यम से खरीदारी शामिल है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में लगातार गिरावट के कारण एफपीआई की रणनीति में अचानक बदलाव आया है।

एफपीआई वित्तीय सेवाओं में बड़े खरीदार हैं। यह हाल के दिनों में इस सेगमेंट की मजबूती को दिखाता है। उन्होंने कहा कि एफपीआई ने वाहन, पूंजीगत सामान और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी लिवाली की।

चूंकि 2024 में अमेरिकी ब्याज दरों में और गिरावट आने की उम्मीद है, इसलिए एफपीआई 2024 में भी अपनी खरीद बढ़ा सकते हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine