तिब्बत में उत्पादित हरित बिजली पहली बार छोंगछिंग तक पहुंची


बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में उत्पादित हरित बिजली पहली बार छोंगछिंग शहर तक पहुंचाई गई है। आंकड़ों के अनुसार, तिब्बत ने छोंगछिंग शहर को पवन, जल विद्युत और सौर ऊर्जा सहित 27.68 लाख किलोवाट घंटे हरित बिजली की आपूर्ति की है।

22 दिसंबर को छोंगछिंग इलेक्ट्रिक पावर ट्रेडिंग सेंटर कंपनी लिमिटेड द्वारा इसकी पुष्टि की गई। यह कदम तिब्बत में नई ऊर्जा की खपत को बढ़ावा देता है और छोंगछिंग शहर के लिए भविष्य में बड़े पैमाने पर तिब्बती हरित बिजली का उपभोग करने का मार्ग प्रशस्त करता है।

छोंगछिंग शहर में हरित तिब्बती बिजली का प्रसारण तिब्बत में नई ऊर्जा के विकास में योगदान देता है। इसके अतिरिक्त, यह छोंगछिंग शहर में ऊर्जा खपत संरचना को अनुकूलित करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button