तुर्की की संसद अगले सप्ताह स्वीडन की नाटो सदस्‍यता पर करेगी चर्चा


अंकारा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। तुर्की संसद की विदेश मामलों की समिति ने कहा है कि वह अगले सप्ताह स्वीडन की नाटो बोली पर चर्चा करेगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बोली की समीक्षा 26 दिसंबर को होनी है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने स्वीडन के नाटो परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और इसे अक्टूबर में संसद को सौंप दिया।

अनुसमर्थन के लिए, विधेयक को पूर्ण संसद में मतदान से पहले आयोग द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक है।

फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन में अपना सैन्य अभियान शुरू करने के बाद, स्वीडन और फिनलैंड ने मई में नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया।

तुर्की ने मार्च में नाटो में फिनलैंड की सदस्यता को मंजूरी दे दी थी, लेकिन स्वीडन के शामिल होने की प्रक्रिया धीमी कर दी है, जिससे नॉर्डिक देश से अंकारा की सुरक्षा चिंताओं को और अधिक संबोधित करने की मांग की गई है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी


Show More
Back to top button