मुरादाबाद में योगी कल किसान महासम्मेलन में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार बिलारी में किसान महासम्मेलन में आएंगे। डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बिलारी में करीब एक घंटे मौजूद रहेंगे। हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल तक सात एएसपी, 34 सीओ और करीब तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि हवाई पट्टी से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। डीएम मानवेंद्र सिंह और एसएसपी हेमराज मीना निर्माणाधीन हेलीपैड का जायजा लेने के लिए ढकिया नरू गांव पहुंचे। डीएम ने हेलीपैड से प्रतिमा स्थल तक जाने के लिए चहारदीवारी का हिस्सा तुड़वाकर सड़क बनाने के निर्देश दिए।
साथ मंच और टेंट लगाने वालों के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली। जनसभा स्थल के पीछे बिजली लाइन हटाए जाने का काम देखने के बाद शाम तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। रेलवे लाइन और मुंडिया भीकम गांव की ओर जा रहे रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
वहीं मुंडिया भीकम गांव के पास रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया के रास्ते को ठीक कराने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे डीआईजी, डीआईजी मुनिराज जी ने भी समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।