लावा ने नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया, दमदार हैं फीचर्स


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने गुरुवार को दमदार फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन स्टॉर्म 5जी लॉन्च किया। फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच है और रैम 8 जीबी है।

स्मार्टफोन दो कलर वैरिएंट ‘गेल ग्रीन’ और ‘थंडर ब्लैक’ में चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ 11,999 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 28 दिसंबर से अमेज़न और लावा ई-स्टोर पर शुरू होगी।

लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोडक्ट हेड सुमित सिंह ने कहा, ”लावा स्टॉर्म 5जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 प्रोसेसर है। इसके अलावा यह फोन 8जीबी रैम और अत्याधुनिक 50एमपी प्लस 8एमपी कैमरा सेटअप के साथ लैस है।”

स्टॉर्म 5जी मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 द्वारा संचालित है, जिसका अंतुतु स्कोर 4,20,000 से ज्यादा है, जो अपने पावरफुल प्रोसेसर के कारण गेमिंग प्रदर्शन प्रदान करता है। कंपनी ने कहा, ”यह लैग-फ्री यूजर्स अनुभव के लिए सेगमेंट-बेस्ट 8 जीबी रैम के साथ आता है, जिसे 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।”

यह 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो गेम, ऐप्स और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है। डिवाइस में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और वाइडवाइन एल1 सपोर्ट के साथ एक बड़ा 17.22सीएम (6.78-इंच) फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जो एनिमेशन में धुंधलापन को कम करता है।

स्मार्टफोन में प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन है, जिसमें 50एमपी के साथ 8एमपी अल्ट्रा वाइड डुअल रियर कैमरा और बेहतर फोटोग्राफी अनुभव और सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम


Show More
Back to top button