गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल को लेकर आउटेज की खबरें आना शुरू हुई थीं। काफी देर तक एक्स हैंडल का इस्तेमाल करने में यूजर्स को परेशानी रही। एक्स हैंडल ग्लोबली डाउन हुआ था। हालांकि, अब सर्विस फिर से शुरू हो गई है। एक्स हैंडल पर यूजर्स अब अपनी टाइमलाइन को एक्सेस कर पा रहे हैं।
अलग-अलग वेबसाइट के आउटेज को रिपोर्ट करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर में भी इस आउटेज को देखा जा रहा था।
एक्स हैंडल रहा डाउन, यूजर्स को आ रही थी परेशानी
ऑनलाइन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक एक्स हैंडल पर सबसे ज्यादा परेशानी गुरुवार सुबह 11 बजे के बाद से आनी शुरू हुई थी। आज करीब 11 बज कर 9 मिनट पर एक्स हैंडल के डाउन होने को लेकर 4 हजार से ज्यादा शिकायतें सामने आ चुकी थीं।
ऐप और वेबसाइट को लेकर आ रही परेशानी
डाउनडिटेक्टर पर दिखाई जा रही जानकारी के मुताबिक एक्स हैंडल पर यूजर्स को सबसे ज्यादा परेशानी ऐप को लेकर आ रही थी। आउटेज को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें ऐप को लेकर मिली थीं।
कुल शिकायतों में से 64 प्रतिशत शिकायतें ऐप और 29 प्रतिशत वेबसाइट से जुड़ी थीं। बता दें, एक्स हैंडल को लेकर आउटेज की यह परेशानी ग्लोबली आ रही थी।
एक्स हैंडल पर पोस्ट नहीं आ रही नजर
एक्स हैंडल डाउन होने के चलते यूजर्स को सोशल मीडिया पोस्ट देखने में परेशानी आ रही थी। एक्स हैंडल पर भी एक्स का डाउन होना ट्रेंडिग टॉपिक में नजर आ रहा था।
बता दें, यह पहली बार नहीं था जब एलन मस्क के प्लेटफॉर्म एक्स को लेकर इस तरह की परेशानी आई हो। इससे पहले इसी साल मार्च और जुलाई में भी एक्स हैंडल डाउन हुआ था।