दिल्ली में फुटओवर ब्रिज से गिरकर नौवीं कक्षा के छात्र की मौत


नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक फुटओवर ब्रिज से गिरने से 9वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

घटना बुधवार दोपहर 1:45 बजे वजीराबाद रोड पर मंडोली जेल के पास फुटओवर ब्रिज पर हुई।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि गगन विहार, गाजियाबाद, यूपी का रहने वाला 16 वर्षीय लड़का सरकारी स्कूल, मंडोली एक्सटेंशन का छात्र था।

”डीसीपी ने कहा,“बुधवार को दोपहर लगभग 1:45 बजे, वह एक फुटओवर ब्रिज से नीचे सड़क पर (लगभग 6 मीटर ऊंचाई) गिर गया और घायल हो गया। उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

शुरुआती जांच में पता चला कि घटना के वक्त वह स्कूल के कुछ लड़कों के साथ था।

डीसीपी ने कहा,“उसका दोस्त, 15 वर्षीय एक अन्‍य लड़का, उसके साथ अस्पताल गया। वह उसी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है, लेकिन एक अलग सेक्शन में।”

मृतक के दोस्त के मुताबिक, लड़का फुटओवर ब्रिज पर रेलिंग के सहारे झुका हुआ था, इसी दौरान रेलिंग का एक हिस्सा टूट जाने से वह नीचे गिर गया।

डीसीपी ने कहा, ” मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही हैै।”

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button