मॉस्को, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यूक्रेन संकट पर रूस को बाहर करने वाला कोई भी शांति प्रस्ताव बेतुका है और कीव के साथ शांति वार्ता का फिलहाल कोई आधार नहीं है।
पेस्कोव ने बुधवार को कहा, “हमारा मानना है कि बातचीत का विषय अब प्रासंगिक नहीं है। हमने बार-बार कहा है कि ऐसी बातचीत का कोई आधार नहीं है।”
उन्होंने कहा कि रूस की भागीदारी के बिना शांति सूत्र की कोई भी खोज “एक बेतुकी प्रक्रिया” होगी, जिसका कोई संभावित परिणाम नहीं निकलेगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेस्कोव की टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिरि ज़ेलेंस्की की मंगलवार को उनकी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई टिप्पणी के बाद आई है।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि बातचीत का मुद्दा वर्तमान में अप्रासंगिक है, और यूक्रेन में शांति के लिए एकमात्र फॉर्मूला है, 10-सूत्रीय योजना जिसे उन्होंने स्वयं नवंबर 2022 में प्रस्तावित किया था।
–आईएएनएस
सीबीटी