बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिमोत्तर चीन के कानसू प्रांत के लिनश्या प्रीफेक्चर की चिशीशान काउंटी में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के बाद मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक बचाव अभियान काफी हद तक समाप्त हो चुका है, अब ध्यान घायलों के लिए चिकित्सा उपचार और आवास प्रदान करने पर केंद्रित हो गया है।
स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को सुबह 9 बजे तक 113 लोगों की मौत और 782 लोगों के घायल होने की सूचना दी है। कानसू प्रांत अपने निवासियों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए भूकंप राहत प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, चीनी वित्त मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप से कानसू और छिंगहाई दोनों प्रांतों के कुछ क्षेत्रों में कृषि ग्रीनहाउस, पशुधन और मुर्गी बाड़े और जल संरक्षण इंजीनियरिंग सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है।
वित्त मंत्रालय ने 19 दिसंबर को कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के साथ मिलकर दोनों प्रांतों को समर्थन देने के लिए कृषि आपदा रोकथाम, आपदा कटौती और जल संरक्षण राहत निधि में तत्काल 22 करोड़ युआन आवंटित किए।
दोनों प्रांत भूकंप से क्षतिग्रस्त कृषि उत्पादन सुविधाओं जैसे ग्रीनहाउस, पशुधन और जलीय कृषि पेन, और जल संरक्षण परियोजनाओं इंजीनियरिंग सुविधाओं की मरम्मत और अन्य संबंधित आपदा को पूरा करने में लगे हुए हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस