स्कूल के दिनों में गणित से डर लगता था : आशुतोष कुलकर्णी

स्कूल के दिनों में गणित से डर लगता था : आशुतोष कुलकर्णी

मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी शो ‘अटल’ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी का रोल निभाने वाले एक्टर आशुतोष कुलकर्णी ने शेयर किया कि गणित एक ऐसी चीज है, जिससे वह अपने स्कूल के दिनों में डरते थे।

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस से पहले आशुतोष कुलकर्णी ने यह खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह सब्जेक्ट हर किसी की डेली लाइफ में अहम रोल निभाता है। लेकिन, मैं इससे इतना डरता था कि मैंने इसके बदले संस्कृत को चुना था।

उन्होंने कहा, ”गणित एक ऐसा सब्जेक्ट था, जिससे मुझे स्कूल के दिनों में बहुत डर लगता था। नंबर्स के डर के चलते मैंने संस्कृत को एक सब्जेक्ट के रूप में चुना। मैंने गणित की जुड़े सभी चैप्टर्स से परहेज किया और एक बार गणित के यूनिट टेस्ट में मिले पासिंग मार्क्स को भी अपने माता-पिता से छिपा लिया।”

उन्होंने कहा, ”जब मेरे माता-पिता को पता चला, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं गणित के लिए एक्ट्रा क्लासेज लूंगा। मजबूरी में आकर, मैंने और ज्यादा प्रैक्टिस शुरू कर दी। धीरे-धीरे रोजाना की गतिविधियों में नंबर्स का इस्तेमाल करने की आदत बना ली। आश्चर्यजनक रूप से, ऐसा करने से मुझे इस सब्जेक्ट में रुचि पैदा होने लगी। मैं अपने टीचर्स के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने धैर्यपूर्वक गणित की बुनियादी बातों में मेरा मार्गदर्शन किया।”

‘अटल’ सोमवार से शुक्रवार एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

E-Magazine