ज़ी ने सोनी से विलय की समय सीमा बढ़ाने को कहा

ज़ी ने सोनी से विलय की समय सीमा बढ़ाने को कहा

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। ज़ी एंटरटेनमेंट ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (जिसे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के नाम से जाना जाता था) से विलय योजना को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक तारीख बढ़ाने के लिए कहा है।

विलय की अंतिम तिथि फिलहाल 21 दिसंबर है।

जी इंटरटेंमेंट ने शेयर बाजार को बताया है कि कंपनी ने सीएमईपीएल और बीईपीएल से विलय सहयोग समझौते की शर्तों के अनुसार योजना को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है।

ज़ी ने कहा कि यह कंपनी, बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बीईपीएल), और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीएमईपीएल) और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की समग्र योजना पर एक अपडेट है।

पहले के एक बयान में, ज़ी ने कहा कि कंपनी एनसीएलटी, मुंबई बेंच द्वारा अनुमोदित व्यवस्था की समग्र योजना के अनुसार, प्रस्तावित विलय को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine