पाकिस्तान के तीन दर्जन से अधिक आतंकवादी अफगानिस्तान में पकड़े गए


काबुल, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगान सरकार ने पिछले एक साल में पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े तीन दर्जन से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, एक स्थानीय मीडिया आउटलेट ने रविवार को यह खबर दी।

टोलोन्यूज ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के हवाले से कहा, “पाकिस्तान के टीटीपी के 35 या 40 से अधिक लोग हमारी हिरासत में हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कानी ने निजी टेलीविजन चैनल को यह भी बताया कि इस्लामिक स्टेट संगठन के कई लड़ाकों को भी अफगान जेलों में रखा गया है, लेकिन उन्होंने कोई विशेष संख्या नहीं बताई।

अधिकारी ने कहा, “इस्लामिक अमीरात किसी भी समूह को किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा।”

–आईएएनएस

एसकेपी


Show More
Back to top button