बिहार के बेगुसराय जिले से दो शराब माफिया गिरफ्तार

बिहार के बेगुसराय जिले से दो शराब माफिया गिरफ्तार

पटना, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के बेगुसराय जिले में क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर अतिरिक्त मुनाफा कमाने की तैयारी कर रहे दो शराब माफियाओं को उत्पाद विभाग ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

बरौनी रेंज की इंस्पेक्टर पुष्पा भारती के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने राजवाड़ा मोहल्ले में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया।

आरोपी उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाए थे और साल के अंत में होने वाली पार्टियों के दौरान ऊंची कीमत पर बेचने की योजना बना रहे थे। इनके पास से उत्पाद विभाग की टीम ने 19 कार्टन टेट्रा पैक शराब जब्त की।

बेगूसराय के उत्पाद अधीक्षक सौरव कुमार ने कहा, ”हमने छापेमारी के बाद राजवाड़ा इलाके से दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। इस अवैध कारोबार में और कौन लोग शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है।”

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine