आप ने राघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया

आप ने राघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को संजय सिंह की अनुपस्थिति में राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है। संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में हैं।

आप ने कहा, ”संजय सिंह की अनुपस्थिति में पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा में आम आदमी पार्टी का नेता नियुक्त किया है।”

संजय सिंह को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में इस साल 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था।

इसी मामले में 27 फरवरी को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ईडी ने इस साल 9 मार्च को मामले के सिलसिले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया था।

मनीष सिसोदिया भी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/एसजीके

E-Magazine