विदेशी मुद्रा भंडार 606.9 अरब डॉलर पर पहुंचा, चार महीने का उच्चतम स्तर

विदेशी मुद्रा भंडार 606.9 अरब डॉलर पर पहुंचा, चार महीने का उच्चतम स्तर

मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 8 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.816 अरब डॉलर बढ़कर चार महीने के उच्चतम 606.859 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा भंडार 6.107 अरब डॉलर उछलकर 604.042 अरब डॉलर हो गया था। 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह के बाद से यह सबसे अधिक बढ़त थी।

विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि से आरबीआई को रुपये को स्थिर करने में मदद मिलती है।

आरबीआई रुपये को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप कर सकता है।

देश की विदेशी मुद्रा भंडार में किसी भी तेज गिरावट से आरबीआई के पास रुपये के गिरने पर बाजार में हस्तक्षेप की गुंजाइश कम हो जाती है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine