गाजा युद्ध में एक और इजरायली सैनिक की मौत

गाजा युद्ध में एक और इजरायली सैनिक की मौत

तेल अवीव, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने गाजा में एक और सैनिक की मौत की घोषणा की। जमीनी हमला शुरू होने के बाद मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या अब 116 हो गई है।

सेना ने बुधवार को मारे गए सैनिक की पहचान मास्टर सार्जेंट एलीशा लोवेनस्टर्न (38) के रूप में की है।

वह हाइफ़ा जिले के हरीश शहर का रहने वाला था।

आईडीएफ ने कहा कि लोवेनस्टर्न की मौत हो गई और बटालियन का एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया जब उनके टैंक को एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल से मारा गया।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine