मुजफ्फरनगर, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार रात थाना बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है।
उसके कब्जे से 1 तंमचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुई है।
यह बदमाश सहारनपुर जिले के बड़गाव थाने से हत्या के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, खतौली तिराहे पर चेकिंग के दौरान बुढ़ाना थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।
इस दौरान अजय को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
–आईएएनएस
विमल/एसकेपी