पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 600 निवेशकों के शामिल होने की संभावना


पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में 13 और 14 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (बिहार बिजनेस कनेक्ट) में देश और दुनिया के 600 उद्यमी और निवेशक शामिल होंगे, जिसमे 31 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का करार होने की संभावना है।

उद्योग विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन नीतियां बनाने के साथ साथ आवश्यक आधारभूत संरचना का भी विकास किया गया है।

बताया जाता है कि समिट के दौरान 500 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाली 12 कंपनियों से अलग अलग करार होगा।

14 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में यह करार होगा। इसमें सबसे अधिक करार फूड प्रोसेसिंग में होना है।

अधिकारी ने बताया कि भारत के अलावा अन्य 15 देशों के 600 से अधिक निवेशक दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

राज्य के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर बहस, औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा और बैठकें शामिल होंगी।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसकेपी


Show More
Back to top button